सोनभद्र-हिंदू मुस्लिम का प्रतीक हजरत बाबा मुराद शाह का सालाना उर्स मेला शाहगंज बाजार मे संपन्न हुई। सुबह से जायरीनओं का ताता लगा हुआ था

मजार ईदगाह पर अपनी-अपनी लोगों ने मुरादे लेकर बाबा के मजार पर माथा टेका प्रसाद चढ़ाकर दुआएं मांगी। लोगों ने बताया कि बाबा मजार पर 40 साल

पुराना यह उर्स हर साल की तरह इस वर्ष भी संपन्न हुआ बाबा के मजार पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मिर्जापुर प्रभारी मोहम्मद सेराज हुसैन के घर पर रात्रि कव्वाली का

आयोजन किया गया था जो गागर चादर के साथ ईदगाह शरीफ पर पहुंच कर चादर चढ़ाई गई। देश में अमन चैन को लेकर दुआएं मांगी गई आपस में भाईचारा को लेकर भी दुआएं मांगी गई। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में कव्वाली गागर चादर लोग शामिल हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal