समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| मंगलवार की देर शाम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने ग्राम खजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम के आपसी भाईचारा व सौहार्द को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मेरा मन गदगद हो गया यहां का यहां का हिन्दू मुस्लिम प्रेम क्षेत्र के लिए नजीर बनेगी इसके बाद ग्रामीणों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी कार्यक्रम के दौरान फाग गीतों कार्यक्रम घंटो होता रहा ,जिसका आनंद उपस्थित लोगों ने उठाया|

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक को ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान खजूरी ग्राम के हिंदू वर्ग व मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी साथ ही बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजन श्रीवास्तव,सूचीत श्रीवास्तव, राम वृक्ष ,फूलचंद गुप्ता ,लालता प्रसाद , रत्नेश कुमार सूर्यमणि ,अभिषेक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार ,तौफीक अकबर हुसैन ,राम जन्म ,शंभू नाथ ,प्रवीण कुमार शौकत अली ,रंगराजन रियाजुल ,बसंत कुमार, पवन कुमार ,रवि राज ,उमेश चंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal