*सुनील शाम को घर से निकला था जो सुबह शव मिला
*24 घण्टे में खुलासा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया था चक्का जाम
*ओबरा उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर खुला कोन तेलगुडवा मार्ग का जाम
कोन/सोनभद्र-बुधवार को कोन तेलगुडवा मार्ग पर ग्राम पंचायत नौडीहा में सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी मचा गयी वही जिलापंचायत सदस्य विमलेश यादव ने सुबह 6 बजे उक्त घटना की जानकारी जिलाधिकारी, पुलिसअधीक्षक, व थाना निरीक्षक कोन विनोद यादव को दी जिसकी सूचना पर पहुचे थाना निरीक्षक ने शव की शिनाख्त उक्त गांव निवासी सुनील यादव पुत्र बनारसी उम्र लगभग 40 वर्ष की गई वही मृतक की पत्नी अनिता देवी ने हत्या का आरोप लगा कर तहरीर दी जिसमे उन्हें अपने पति को किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए है
वही शरीर पर लाठी डंडे से भी कई जगह चोट के निशान है वही मृतक का पैर भी टूट चुका है जिस पर ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे से कोन कोटा मार्ग को चक्का जाम कर दिया व हत्या की खुलासा व आरोपी की गिरफ्तारी व उच्याधिकारियो की घटना पर पहुचने की मांग पर अड़ गए वही घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चन्द्र,तहसीलदार सुनील सिंह, एडिशनल एसपी विनोद सिंह,ओबरा क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा,सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए जल्द आरोपी को पकड़ने का
आश्वासन दिया और ओबरा उपजिलाधिकारी द्वारा मृतक को परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का भी भरोसा दिया जिस पर जाम लगभग 9 बजे समाप्त किया गया वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिले से चोपन,ओबरा,चाचीकला,बागेसोती,से पुलिस बल मंगाया गया था