
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं में रविवार को होली पर्व मनाने के दौरान आपस में कहासुनी व मारपीट करके शांतिभंग करने के आरोप में बीजपुर पुलिस ने कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए कुल दसों आरोपियों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151, 107 व 116 के तहत सोमवार को चालान करके अग्रीम कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय में पेश किया। चालान किए गए आरोपियों में ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम के निवासी प्रेम कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र, राकेश कुमार पुत्र लालजी, दीपक केवट पुत्र जय नारायण केवट, जयंत व सुधीर कुमार पुत्रगण विष्णु, ग्राम सभा जरहां के टोला चेतवाँ निवासी शिवनाथ पुत्र कुमार बियार व अविनाशी पुत्र राम नरेश के साथ-साथ ग्राम सभा डोडहर के राम अजोर पुत्र सरजू पाल तथा विनोद पाल पुत्र ठाकुर पाल शामिल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal