होली और पंचायत चुनाव से पूर्व शक्तिनगर पुलिस ने कसी कमर

शक्तिनगर/सोनभद्र होली और पंचायत चुनाव से पूर्व शक्तिनगर पुलिस ने कसी कमर पीस कमेटी की मीटिंग हुइ। शक्तिनगर थाने परिसर मे क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक मे विजय शंकर मिश्रा ने कहा कि लोग आपसी भाईचारे प्रेम सदभावना के साथ होली का त्यौहार मनाये। उन्होने प्रबुद्धवर्गो से कहा की होली की शान्ति व्यवस्था के लिये स्पेशल मोबाइल पुलिस टीम बनायी गयी है जिससे सुरक्षा मे कोई चुक न हो सके। साथ ही उन्होने आगामी चुनाव और कोविड 19 से सम्बंधित गाइडलाइन का पालन करने को कहा। शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने कहा त्यौवहार के दिन सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है। होली के त्योहार मे शराब का सेवन न करे। आने वाले त्यौहार को आप लोग शान्तिपूर्वक व मिलजुलकर मनाये जिसमें शासन एवं प्रशासन आपके साथ पूरा सहयोग करेगा और अगर कोइ अराजक तत्व खलल डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाइ की जायेगी। हमे अपनी गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुये त्यौहार को मनाना है। साथ ही आगामी चुनाव और कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के लिये अपील किया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

Translate »