ए के राय अधीक्षण अभियंता सिविल के पद पर हुई तैनाती

ओबरा सोनभद्र। स्थानीय तापीय परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सी परियोजना में मंगलवार को अनपरा से स्थानांतरित होकर आए अधीक्षण अभियंता इं एके राय ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। श्री राय के कार्यभार ग्रहण करने से परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। इसके पूर्व परियोजना अतिथि गृह में इंजीनियर श्री राय का अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। बतादें की सी परियोजना निर्माण से पूर्व विभिन्न सेक्टरों को खाली कराने को लेकर परियोजना के सिविल अधिकारियों द्वारा कड़ी मशक्कत की गई थी। वही श्री राय के कुशल नेतृत्व में परियोजना क्षेत्र के कई विवादित स्थलों को समय खाली कराने का कार्य कराया गया था।

Translate »