*नौडीहा में होलिका जलने के स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम सभा की भूमि तलाशने के दिया निर्देश
कोन/सोनभद्र-थाना परिसर में होली व सब्बे बारात एक ही तिथि होने से पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चंद व ओबरा क्षेत्रधिकारी भास्कर वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें त्यौहार पर क्षेत्र की समस्या का निस्तारण करते हुए उपजिलाधिकारी ने सभी धर्मों के अनुयायियों से कहा कि मिल जुल कर त्यौहार बनाये आपसी भाई चारा कायम रहे वही थाना निरीक्षक विनोद कुमार को कहा कि उपद्रवियों तत्वों पर विशेष नजर रहे जिससे त्यौहार की सौहार्द कायम रह सके वही उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील किया कि किसी भी सूरत में लंगर की तरह मादक पदार्थ या शराब नहीं चलना चाहिए जिससे अराजकता का माहौल पैदा हो वही व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जयसवाल ने कपड़ा फाड़ होली को प्रतिबंधित कराने की मांग की है वही ग्राम पंचायत नौडीहा में होलिका दहन निजी भूमि में जल रहा था जिसपर कुछ लोगो ने होलिका दहन के दिन निजी भूमि मालिक की फसल को नुकसान कर दिया था जिसको लेकर निजी भूमि मालिक ने अपने जमीन पर होलिका जलाने पर रोक लगा दिया जिसके निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया और क्षेत्रीय लेखपाल महेश गुप्ता को निर्देश दिया कि उक्त ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की भूमि को चिन्हित करें और ग्राम पंचायत के गणमान्य लोगों से मिलकर होलिका का स्थल बदल देवे जिससे विवाद निपट जाए इस बैठक में मुख्य रूप से सन्तोष कुमार,प्रमोद कुमार, अवधेश राय, लक्ष्मी जायसवाल, मिथिलेश,सतेंद्र जायसवाल,विजय कुमार,अक्षयवर सिंह, श्याम राज,अशोक निराला आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal