केन्द्रिय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल को जेई संगठन ने 27 बिंदुओं का एक मॅाग पत्र सौंपा

जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उ0प्र0 के केन्द्रिय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल जी का अनपरा में आगमन

उर्जा प्रबंधन द्वारा लम्बित समस्यायों का निराकरण नहीं किये जाने से सदस्यों में आक्रोष व्याप्त है।

सोनभद्र।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश के केन्द्रिय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल एवं उनके साथ केन्द्रिय संगठन सचिव इं0 राममिलन सिंह, सोनभद्र के जिला सचिव इं0 नमोनारायण राय का अनपरा आगमन पर जे0 इं0 संगठन शाखा अनपरा नें भब्य स्वागत किया। जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अनपरा के अध्यक्ष इ0 हरिशंकर चौधरी, सचिव इं0 सत्यम यादव जी नें कहा कि उर्जा प्रबंधन द्वारा लम्बित समस्यायों का निराकरण नहीं किये जाने से सदस्यों में आक्रोष व्याप्त है। सरकार द्वारा उर्जा प्रबंधन की चल रही तमाम योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने एवं लक्ष्यो को प्राप्त करने में अपने संवर्ग की महती भूमिका रहती है। इसके बावजूद बार बार वार्ता एवं चर्चा के बाद भी दोहरी नीति के तहत जायज माँगो को लम्बित रखना कहीं न कहीं संबर्ग का उत्पीड़न को दर्शाता है। जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अनपरा शाखा के अध्यक्ष/सचिव के साथ 7 सदस्यीय कमेटी ने दिनांक 22.03.2021 को मुख्य महाप्रबन्धक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जिसमें अधिकांश माँगो पर सहमति बनी। यदि प्रबन्धन द्वारा इसे जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया तो संगठन आन्दोलन के लिये बाध्य होगा। विदेशी अतिथि गृह में स्थानीय प्रिंट मीडिया के साथ प्रेस भेंट वार्ता में अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल जी नें अपनें प्रवास कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। आपनें कहा कि लखनऊ मुख्यालय पर संगठन का कार्यालय सहयोग सदन का पुनः नवनिर्माण कराया जा रहा है जिसमें धन की अत्यअधिक आवश्कता है। आपनें बताया कि संगठन के कर्मठ सदस्यों/पदाधिकारियों के सहयोग से ही संगठन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य सम्भव हो रहा है। भ्रमण टोली सभी परियोजनाओं पर प्रवास कर रही है जिससे भवन कोष हेतु सहयोग राशि अधिक से अधिक एकत्र किया जा सके। इसके साथ साथ अनपरा शाखा के स्थानीय एवं पालिसी मैटर की समस्यायों को भी सुना। केन्द्रिय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल जी नें सदस्यों को संबोघित किया जिसमें आपनें कहा कि समस्याओं/मागों को लेकर संगठन गाम्भीर है तथा इसके निराकरण के लिये संगठन कठोर कदम उठानें के लिये कटिबद्ध है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, शाखा-अनपरा नें केन्द्रिय कमेटी से परस्पर विचार-विमर्श के उपरान्त सदस्यों की स्थानीय एवं पालिसी मैटर की समस्याओं / मागों को संज्ञान में लाने के लिये केन्द्रिय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल जी को 27 बिंदुओं का एक मॅाग पत्र सौंपा, जिसमें मुख्य मागें निम्नलिखित हैः-
1-7वें वेतन आयोग में व्याप्त वेतन विसंगतियों को अविलम्ब दूर किया जाय जिससे अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंताओं की हो रही आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके।
2- अवर अभियन्ता संवर्ग को 09, 14 एवं 19 वर्षो पर क्रमशः प्रथम ए0सी0पी0 सहायक अभियन्ता का अधिशासी अभियन्ता तृतीय ए0सी0पी0 अधीक्षण अभियन्ता का वेतनमान प्रदान कराया जाय।
3- सातवां वेतन आयोग लागू होने के उपरान्त प्रोन्नति पर मूल नियम 22-बी अन्तर्गत देय वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ सभी कर्मचारियों को एकरुपता में अनमुन्य कराया जाय।
4- उत्पादन निगम मे विद्युत एवं यांत्रिक/जानपद के 40 प्रतिशत एवं 8.33 प्रतिषत प्रोन्नति कोटे के अन्तर्गत रिक्त सहायक अभियन्ता के पदो को प्रान्ेनति द्वारा भरा जाय।
5-उत्पादन निगम में कार्य की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुये प्रचलित स्थानान्तरण नीति समाप्त होनी चाहिये, जिससे दघ्ुर्टनाआें को रोका जा सकें।
6- उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता के आदेश निर्गत कराया जाय।
7- उत्पादन निगम में मिलने वाले समस्त भत्तों का पुनरीक्षण 7वें वेतन आयोग के अनुरूप कराया जाय, तथा स्थल प्रतिकर भत्ता पर लगी 1000.00 की अधिकतम सीमा को समाप्त कराया जाय।
8- अनपरा तापीय परियोजना में चिकित्सा सुविधा की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, परियोजना चिकित्सालय में विषेशज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के क्र्रम में ह्रदय रोग, स्त्री रोग, शल्य चिकित्सा, हड्डी रोग तथा निश्चेतना विशेषज्ञो की तैनाती करयी जाय।
9- चिकित्सा निधि की राशि को बढा़ कर आवश्यक दवाआें एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय।
10- चिकित्सालय में एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड व फिजियोथेरैपी व अन्य उपकरण होते हुये भी कार्मिर्को को एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड, फिजियोथेरैपी व रक्त की जॅाच के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है, जिससे निगम एवं कार्मिक दाने के समय और धन की हानि भी हो रही है अतः मख्ुयालय स्तर से आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती अतिशीघ्र सुनिश्चित करायी जाय।
आज के दिन 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू तथा शहीद सुखदेव को अंग्रेजों नें फांसी दी थी। संगठन इन शहीदों के शहादत को शहीद दिवस के रूप में मनाया। शहीद उद्यान में इं0 जी बी पटेल जी, इं0 राममिलन सिंह, इं0 नमोनारायण राय जी एवं अनपरा शाखा के अध्यक्ष, सचिव सहित अनय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
केन्द्रिय अध्यक्ष जी को माँग पत्र सौंपते समय केन्द्रीय उपमहासचिव (उनिलि) इं0 अनूप वर्मा, इं0 नित्यानंद सिंह, इं0 मनोज दूबे, सहित परियोजना कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 आशुतोष द्विवेदी, वित सचिव आवेश यादव, मिडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह, प्रचार सचिव, प्रचार सचिव इं0 मनोज पाल, इं0 गिरजेश सिंह, इं0 सचिनराज यादव, इं0 मनेन्द्र प्रसाद, इं0 सचिन कन्नौजिया, इं0 मोहित यादव, इं0 उमाकांत यादव, कन्हैया तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

Translate »