म्योरपुर/पंकज सिंह
सामाजिक सस्थान बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में गुरुवार को एजुकेटेड गर्ल संस्थान द्वारा बभनी और म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांव की लगभग सौ किशोरियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण और चयन कर उंन्हे गांव में 3 से 14 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल में नामांकन कराने,प्रतिदिन स्कूल जाने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करने की योजना पर चर्चा की गई। सस्थान के जिला प्रबंधक
अभिनव दुबे कार्यक्रम में बताया कि बालिका टीम गांव की स्वमं सेवक होंगी जो गांव में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समुदाय को प्रेरित करेगी साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों के प्रति सहयोग करेंगी।कहा कि लड़कियों के शिक्षित होने से ही समाज जागरूक होगा। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी राजू,मिश्रा, प्रियंक, नाबालिक सिंह,संदीप ,समेत ब्लॉक समन्वयक और किशोरियां उपस्थित रही।