समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूर महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे दोहरीकरण में लगे कारदायी संस्था जीडीसीएल द्वारा लगाए गए बैचिंग प्लांट की आज उपजिलाधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जांच की|
उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव व खनन सर्वेयर संतोष पाल महुअरिया स्थित बैचिंग प्लांट पहुँचे जहां अधिकारियो बैचिंग प्लांट पर गिरे बालू की जांच की साथ ही निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास पहुँचकर नदी में हुए रजथन व कमरुदामर में हुए बालू बालू उत्खनन का निरीक्षण किया ,उपजिलाधिकारी ने खनन सर्वेयर को निर्देशित किया कि कंपनी द्वारा प्रयोग में लायी जा रही बालू की प्रपत्रों की जांच की जाए साथ आईएसटीपी व वन ट्रांजिट आदि की जांच की जाए| यह भी निर्देशित किया नदी में हुए खनन की भी नाप जोख की जाए|घंटे भर निरीक्षण के बाद एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी वहां से वापस हुए| उधर अधिकारियों की टीम की एकाएक धमकने से कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में अफरा तफरी रही| अधिकारियों ने खनन सर्वेयर को सभी बिन्दुओ पर बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए|इस दौरान विंढमगंज एसओ विनोद सोनकर मय फोर्स मौजूद रहें|उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यह जांच डीएम साहब के निर्देश पर की जा रही है शिकायत है कि यहां प्लांट पर ट्रैक्टर से अवैध बालू की आपूर्ति ली जाती है| इसकी जांच जारी है , उन्होंने बताया कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जाएगी|