संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क- नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में आसरा आवास योजनांतर्गत 60 आवासों का निर्माण कराया गया था जिसके सापेक्ष 29 आवासों का आवंटन पूर्व में किया जा चुका है तथा पुनःआए हुए आवेदन मे से जाचो

उपरांत पात्र पाए गए 13 लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन गठित कमेटी द्वारा आज डुडा से आये हुए एवं तहसीलदार राबर्ट्सगंज बृजेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में आसरा आवासों को लाटरी के द्वारा आवंटित किए गए गये। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी शीतलाप्रसाद,राजासोनी,सभासद वार्ड नंबर 1 दीपचंद महतो, सभासद वार्ड नंबर 5 के सभासद के पति बलवंत गुप्ता,नगर पंचायत कर्मचारी तथा चुर्क नगर की जनता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal