बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर सोमवार को छः दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ।प्रशिक्षण का शुभारंभ बभनी जिला पंचायत सदस्य देवनायण सिह खरवार ने किया।
सोमवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर शिक्षक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवनारायण सिह खरवार रहे।उन्होने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।इस
प्रशिक्षण मे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी)की कक्षा एक की पाठ्यपुस्तकों के प्रभावी उपयोग हेतु प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का छः दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण
प्रारंभ हुआ।इस प्रशिक्षण में कक्षा एक लागू होने वाले एनसीआरटी के पाठ्यपुस्तकों रिमझिम ,गणित का जादू व मेरीगोल्ड के कक्षा शिक्षण में प्रभावी उपयोग हेतु शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया।यह प्रशिक्षण दो कमरो मे संचालित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम मे
शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद, ए आर पी जगरनाथ व नन्दलाल सहित प्रशिक्षक कृष्ण कुमार सिह , प्रमोद कुमार, मनोज कुमार , निशि कुमारी, मौजूद रहे।