आलू जमा कर आ रहे किसान के बेटे की सड़क हादसे में मौत पर मचा कोहराम।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7852878263

प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार की रात आलू लादकर घर आ रहे किसान के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही साथ में ट्रैक्टर चालक पड़ोसी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उतरांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

वही डीसीएम चालक मौका पाकर फरार हो गया। चकिया गांव निवासी लालजी पटेल का बेटा अभिनव कुमार पटेल 35 जो पड़ोस के कमलेश कुमार पुत्र राम प्रयाग के साथ उनकी ट्रैक्टर पर आलू लादकर शुक्रवार को सहसों स्थित एक कोल्ड स्टोर में आलू जमा कर रात को घर वापस आ रहा था। जैसे ही क्षेत्र के बरो गांव के पास हाईवे पर पहुंचा था की एक अनियंत्रित डीसीएम ट्रक ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उस पर बैठे अभिनव कुमार और चालक कमलेश कुमार पटेल छिटक कर दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट होने की वजह अभिनव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही चालक कमलेश करा रहा था की उतरांव थानाध्यक्ष सीबी मौर्य सूचना पर मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। मोबाइल के जरिए घरवालों को हादसे की सूचना देते हुए घायल कमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर मौत की सूचना पर अभिनव कुमार और कमलेश के घर कोहराम मच गया। अभिनव की मां शिव पत्ती पिता लाल जी समेत पत्नी उषा देवी और दो मासूम बेटे रो-रो कर बेहाल हो गए। यह खबर गांव में हुई तो भारी संख्या में लोग मृतक के घर जमा हो गए। मृतक कमलेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी कमलेश पर ही थी लेकिन उसकी मौत पर परिवार का कमाऊ पूत के गम में पूरा परिवार सदमे में हैं।

Translate »