उत्पादन निगम सी•पी•एफ•ट्रस्ट चुनाव मे इं•अनूप कुमार वर्मा का कार्मिक ट्रस्टी के रूप में विजयी हुये।

सोनभद्र।
राविप जूनियर इंजीनियर्स संगठन उप्र के केन्द्रीय अध्यक्ष इं जी•वी•पटेल जी के कुशल नेतृत्व मे उत्पादन निगम सी•पी•एफ•ट्रस्ट चुनाव मे इं•अनूप कुमार वर्मा का कार्मिक ट्रस्टी के रूप में विजयी हुये।
बताते चले की पदाधिकारी एवं समर्पित कार्यकर्ता मित्रो के विशेष प्रयास एवं सहयोग से राविपजूइं संगठन उप्र से घोषित अधिकृत कर्मठ एवं होनहार प्रत्याशी *इं•अनूप कुमार वर्मा जी का कार्मिक ट्रस्टी के रुप ऐतिहासिक एवं सर्वोच्च मतो से विजयश्री प्राप्त होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं हृदय की गहराइयो से अभिवादन।
आज प्रात: 10:45 बजे शक्ति भवन मुख्यालय पर मतगणना कार्यक्रम मे मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिभूप्रसाद महापात्रा के अनुरोध पर इं अनिल पाठक(महासचिव उनिलि) के साथ उपस्थित रहा।
मतगणना एवं परिणाम अत्यन्त पारदर्शी तरीके से घोषित किया गया।
एक बार योग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी अनुज इं अनूप कुमार वर्मा को पुन:बधाई ।
इस अवसर पर शक्ति भवन शाखा के सदस्यो एवं पदाधिकारियो द्वारा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हर्शोल्लास के साथ इं•अनूप वर्मा जी को बधाई संदेश ज्ञपित किये।

Translate »