
चोपन/ सोनभद्र (अरविन्द दुबे)महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर सहित आसपास के इलाको मे गुरुवार की भोर से ही शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने का शिलशिला शुरु हो गया।नगर के काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, कैलाश मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर,मे भोर से हीभक्तों ने पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।वहीं अगोरी किले के समीप गोठानी गांव मे विराजमान अति प्राचीन बाबा सोभनाथ मंदिर के पावन धाम पर भक्तों का रेला लगा रहा जुगैल पुलिस द्वारा दर्शन करने के लिए आ रहे भक्तों को लाईन लगवाकर दर्शन पूजन करवाया साथ ही मेला क्षेत्र में जगह जगह बैरेकेटिंग के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई थी यहां भी भोर से ही शिव भक्तों के पहुंचने का शिलशिला शुरू हो गया भक्तों ने सोननदी के पावन जल से बाबा शोभनाथ का जलाभिषेक कर मंगल कामना की गोठानी मे लगने वाले मेले का भी लोगों ने जम कर लुप्त उठाया यहां का सबसे प्रसिद्ध गुड़हिया जलेबी का भी लोगों ने खुब स्वाद चखा वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुगैल पुलिस चाक चौबंद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal