
सोनभद्र । सदर विधायक सोनभद्र भूपेश चौबे ने मंगलवार को जल सरंक्षण व सिंचाई के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया । सदर विकास खंड के मरकरी पुल के पास उन्होंने घाघर नहर से विलुप्त होने की कगार पर पहुँच चुकी सरोई नदी मे पानी छोड़े की परियोजना का शिलान्यास किया । ज्ञात हो की एक वर्ष पूर्व सदर विधायक सी डी ओ ‘, सिंचाई विभाग के अभियंताओं व डी पी आर ओ के साथ सूख चुकी नदी का सर्वे किए थे । शिलान्यास कर्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा की जीवन के लिये जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है । केंद्र व प्रदेश की सरकार सिंचाई व जल सरंक्षण को गंभीरता से लेकर कार्य कर रही है ।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा की घाघर नहर के निर्माण के साथ ही आज से लगभग सौ साल पहले नदी की धारा अवरुद्ध हो गई। यह नदी आगे जाकर बेलन नदी में मिलती है । इसमें पानी होने से बेलन नदी में भी पानी उपलब्ध होगा इससे दर्जनो गाँवों में सिंचाई व उसके किनारे स्थित तालाबों में भी पानी की उपलब्धता होगी । श्री चौबे ने कहा की प्रदेश सरकार अभियान चलाकर नहरों माईनरों कूलावो की सिल्ट सफाई करा रही है ताकि खेतों तक पानी आसानी से पहुँच सके।
सदर विधायक ने कहा की नगवां विकास खंड के किसानों की लंबे समय से मांग रही है की करही बंधी ऊंचा किया जाय और झरनहवां नाले का पानी करही बंधी में गिराया जाय । इससे सैकड़ों हेक्टेयर जमीन की सिंचन क्षमता में वृद्धि होगी । इसके लिए अभी हाल में समाप्त हुए विधान सभा सत्र में सवाल उठाया गया सरकार ने भरोसा दिया है की किसान निराश न हों शीघ्र ही इसके लिए धन मुहैया करा दिया जायगा ।
फसलों का लाभ किसानों को अधिक से अधिक मिल सके इसके लिए भाजपा सरकार लगातर प्रयास कर रही है । केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार जन हित के लिए लगातार कार्य कर रही है । वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में सरकार ने हर घर का खयाल रखा है कोई भूखा न सोने पाए इसके हर राशन कार्ड धारक को महीने में दो दो बार राशन दिया ।
तमाम विपक्षी दल इसलिए हताश हैं की भाजपा जब हर जन हित का कार्य कर देगी तो हम किस मुद्दे पर जनता को गुमराह करेंगे ।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रमेश पटेल जिला मंत्री संतोष शुक्ल पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौबे पूर्व प्रमुख रमेश मिश्र मंडल अध्यक्ष चूर्क महेन्द्र पांडेय सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजीव सिंह अनूप तिवारी समेत अन्य तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal