बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) | एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की रिहंद इकाई द्वारा मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोमवार की सायं वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया | यह आयोजन सीआईएसएफ़ बल के जवान व एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के कर्मचारियों के बीच किया गया | प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप शमदेष्टा रवि कुमार शर्मा नें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के परंपरागत ढंग से किया | तीन सेटों के मैच में सीआईएसएफ़ की टीम नें एनटीपीसी के एक सेट के मुक़ाबले दो सेट जीत कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया | इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का खिताब सी टी / फायर प्रिंस कुमार को मिला |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआईएसएफ़ के सहायक समादेष्टा (अग्नि) देवचंद , अधिकारी व बल के जवान तथा एनटीपीसी के खिलाड़ीगण उपस्थित थे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal