केन्द्रिय अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा शक्ति भवन प्रांगण में मौनव्रत सत्याग्रह के समर्थन में जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अनपरा ने मुख्य अभियंता (स्तर-1) के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया ।   

सोनभद्र।केन्द्रिय अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा शक्ति भवन प्रांगण में मौनव्रत सत्याग्रह के समर्थन में जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अनपरा ने मुख्य अभियंता (स्तर-1) के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया । बताते चले कि उत्तर प्रदेश उर्जा शीर्ष प्रबन्धन के वादाखिलाफी एवं हिटलरशाही नीति के कारण विभिन्न उर्जा निगमों से जे0ई0 संगठन ए0सी0पी0 प्रकरण में लिये गये निर्णय का अनुपालन न होने पर उ0 प्र0 के शीर्ष उर्जा प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराये जानें को लेकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ0प्र0 के केन्द्रिय अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा आज दिनांक 06.03.2021 को शक्ति भवन के प्रांगण में कार्यालय अवधि प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक शक्ति भवन प्रांगण में मौनव्रत सत्याग्रह का सफल आन्दोलन कर हठधर्मी उर्जा प्रबन्धन को चेतानें के लिए ध्यान आकृष्ट किया गया। केन्द्रिय अध्यक्ष एवं महासचिव अपने हाथों में पट्टिका लिए हुए हैं जिस पर लिखा हुआ है ’ऊर्जा उद्योग हित सोचना हमारा धर्म है एवं समझौता को लागू करना ऊर्जा प्रबंधन का धर्म है’ केन्द्रिय अध्यक्ष एवं महासचिव के मौनव्रत ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के समर्थन में जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अपनरा शाखा के पदाधिकारी व समस्त अवर अभियंता/प्रोन्नत सहायक अभियंता सायं 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक मुख्य अभियंता (स्तर-1), अनपरा तापीय परियोजना कार्यालय पर शान्तिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अनपरा के अध्यक्ष इ0 हरिशंकर चौधरी, सचिव इं0 सत्यम यादव जी नें कहा कि संगठन के न्योचित माँगो पर स्पष्ट सहमति बनने के बाद भी उर्जा प्रबंधन द्वारा परिणाम/आदेश मे परिवर्तित नहीं किया जा रहा है। सरकार उर्जा प्रबंधन की चल रही तमाम योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने एवं लक्ष्यो को प्राप्त करने में अपने संवर्ग की महती भूमिका रहती है। इसके बावजूद बार बार वार्ता एवं चर्चा के बाद भी दोहरी नीति के तहत जायज माँगो को लम्बित रखना कहीं न कहीं संबर्ग का उत्पीड़न को दर्शाता है। जिसको गम्भीर संज्ञान में लेकर केद्रिय अध्यक्ष इं0 जी0बी0 पटेल/महासचिव इं0 जयप्रकाश ने मौनव्रत रखकर उर्जा शीर्ष प्रबंधन का ध्यान इस आशय के साथ आकृष्ट किया गया कि आन्दोलन का यह स्वरुप मात्र संज्ञानित करने हेतु किया गया है। आपने कहा कि अभी तो यह संगठन द्वारा शान्तिपूर्वक किया जा रहा विरोध प्रदर्शन है, यह तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है। उर्जा प्रबंधन द्वारा संवर्ग की सर्वथा न्योचित माँगों पर लगातार सहमति बनने के बावज2द प्रबंधन की संवेदनहीनता नाकारापन के कारण अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हो सके हैं, इसके साथ ही संगठन के धैर्य को शिथिलता समझकर प्रबंधन कुम्भकर्णी नींद में सोया प्रतीत होता है। मौनव्रत ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के बाद भी अगर उर्जा शीर्ष प्रबंधन वार्ता में बनी सहमतियों पर अतिशीघ्र आदेश निर्गत नहीं करता है तो संगठन की केन्द्रिय कार्यकारिणी दिनांक 07.03.2021 को सहयोग सदन में एक बैठक कर रही है जिसमे कठोर आन्दोलन कार्यक्रम का निर्धारण एवं रणनीति तय करेगी। विरोध सभा में केन्द्रीय उपमहासचिव (उनिलि) इं0 अनूप वर्मा, इं0 लोकपति तिवारी इं0 नित्यानंद सिंह, इं0 के0के0 पाण्डेय, इं0 गिरजेश सिंह, इं0 सचिनराज यादव, इं0 मनेन्द्र प्रसाद, इं0 अनिल कुमार मौर्या सहित परियोजना कार्यकारिणी के प्रचार सचिव, इं0 मनोज पाल, मीडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह, इं0 रमाकान्त यादव, इं0 सचिन कन्नौजिया, इं0 अर्पित जायसवाल, इं0 अमित कुमार, इं0 आवेश यादव, इं0 अजीत चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Translate »