एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा नवयुवको को अप्रेंटिस ट्रेनिंग की किया शुभारम्भ

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा नवयुवको को अप्रेंटिस ट्रेनिंग वर्ष 2021-2022 के लिए 28-डिप्लोमा प्रशिक्षुओं के लिए एनटीपीसी में डिप्लोमा अपरेंटिस प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है, जिसमे 5 लड़कियां भी शामिल है। ये इलैक्ट्रिकल, मैकानिकल, कम्प्युटर, इत्यादि ट्रेड के प्रशिक्षु है । कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीएम (एचआर) पुरुषोत्तम ठाकुर और) अपने अनय साथियो के साथ किया ।
डी जी एम , परषोत्तम ठाकुर ने अपने भाषण में प्रशिक्षुओं को दैनिक कार्य की रिपोर्ट को बनाए रखने और संयंत्र में सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी। प्रशिक्षण के दौरान रु। 8000 / – प्रति माह, सरकार के दिशानुसार एनटीपीसी द्वारा प्रदान किया जाएगा। साप्ताहिक अनुसूची के तहत,5 दिनों का प्रशिक्षण व्यावहारिक ज्ञान के लिए और विषय के सैद्धांतिक समझ के लिए प्रशिक्षण केंद्र में एक दिन का होगा। सभी प्रतिभागी उत्तर प्रदेश राज्य के हैं।

Translate »