इण्डियन बैंक के नए नियम के साथ लिंक फेल होने से उपभोक्ता हुए परेशान

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी इण्डियन बैंक के नए नियम मार्च से शुरू होने के साथ-साथ आए दिन लिंक फेल होने के कारण बैंक उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि पूर्व में तमाम बैंकों के साथ इलाहाबाद बैंक भी इण्डियन बैंक में समायोजित कर देने से जहां पूर्व बैंकों के आईएफसी कोड परिवर्तन के साथ मार्च से नए नियम लागू होने से चेक लेने वाले उपभोक्ताओं को बिडाल फार्म से पैसा नहीं निकाला जा सकता वहीं आधार कार्ड लिंक

उपभोक्ताओं को भी अन्य जगहों से पैसा नहीं मिल रहा है। वहीं बी पी गौतम, रमेश, दिनेश, राजेश मिश्रा, श्रवण, राजू, रवि कुमार तमाम उपभोक्ताओं ने बताया कि इन दिनों इण्डियन बैंक के नियम परिवर्तन होने के साथ आए दिन बैंक का सर्वर खराब होने के साथ लिंक फेल होने से आए दूर दराज के ग़रीब निरिह खाताधारक परेशान हो रहे हैं। वही बैंक में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है बैंक कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से बहुत बुरा बर्ताव किया जाता है जिससे उपभोक्ताओं में रोष ब्याप्त है। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक तपेश कुमार ने बताया कि इण्डियन बैंक के कुछ नियम परिवर्तन हुए हैं और सर्वर लिंक फेल के बारे में कहा कि बैंक का टैक्निकल कार्य सर्वर लिंक सम्बन्धित कार्य चल रहा है एक या दो सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्था सही हो जाएगी।

Translate »