सजी रंगोली , लगा चंदन रोली दुरावल एक्सप्रेस में हुए सवार बच्चों की टोली

घोरावल।

आज लगभग एक वर्ष बाद कोविड काल में एसओपी का पालन करते हुए इंग्लिश मीडियम माडल प्राथमिक विद्यालय दुरावलखुर्द घोरावल पहले दिन गर्मजोशी के साथ खुला। विद्यालय के टीचर्स टीम ने पहले से ही अभिभावकों को पूर्ण यूनिफार्म में मास्क के साथ केवल कक्षा एक व पांच के 50 फीसदी बच्चों को ससमय भेजने का अपील कर चुका था। विद्यालय के टीम ने विगत दो दिनों से बच्चों के आगमन को लेकर विषेश तैयारी कर ली थी। बच्चों को स्कूल में पहले से बने गोल घेरे में विधिवत सैनिटाइज करने के बाद चंदन रोली से खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय एवं प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह ने तिलक कर स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त ने आकर्षक रंगोली बनाकर बच्चों के साथ फोटो लेते हुए कोविड अवधि में बिताये पल का बच्चों से हालचाल डाला, वहीं आलोद कुमार सिंह ने कोरोना काल के आनलाइन शिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया।
विद्यालय के स्वच्छता, तैयार हो रहे एमडीएम और बच्चों के स्वागत में किये गए आकर्षक साज-सज्जा पर खंड शिक्षा अधिकारी ने टीचर्स टीम की सराहना की।

Translate »