गवर्मेंट ग्रांट की जमीन पर आबाद ग्रामीणों को मौलिक अधिकार दिलाने के लिये शीध्र दूंगा राष्ट्रपति को ज्ञापन सांसद पकौड़ी लाल कोल
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर रविवार दोपहर एक बजे सांसद पकौड़ी लाल कोल ने जन चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्याये सुनी कार्यक्रम से पूर्व सांसद द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया क्षेत्र की समस्या को आकृष्ट कराते हुए लाल बालू भारती ने कहा कि म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत करीब 10 से 12 पावर प्लांट है
इसके बाद भी यहां के मूल निवासी नौकरी से वंचित है पवार कम्पनियो के चिमनीयों से निकलने वाले धुंआ से मूल निवासी बीमारी हो रहा है पर ये कम्पनी यहाँ के लोगो को रोजगार नही दे रही है सिर्फ बाहरी लोगों को नौकरी व रोजगार दिया जा रहा यहां का मूल निवासी कम्पनियों से निकलने वाले प्रदूषण की मार को झेल रहा है तथा नई नई बीमारियों का शिकार हो रहा है।
कुंडाडीह प्रधान राम सुधार ने सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि रिहन्द बांध से विस्थापित ग्रामीण जिन्हें सरकार गवर्मेंट ग्रांट की जमीन पर बसाया था आज 60 साल हो जाने के बाद भी ग्रामीणों को अपने जमीन पर आबाद भौमिक अधिकार नही मिल सका उन्हें भौकिम अधिकार दिलाने की मांग की।
सरदार लोहा सिंह ने सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण के दौरान चौड़ी हो रही रोड़ को अगर पटरी बना कर ही छोड़ दिया जाए तो स्थानीय लोगो का रोजी रोटी नही बन्द होगा विस्तारीकरण अगर पटरी के अलावा नाली का निर्माण होता है तो दर्जनों की संख्या में दुकानदार रोड पर आ जायेंगे सभी वक्ताओं की समस्या को सुनने के बाद संसाद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि मैं आपका चौकीदार हुँ आपकी समस्या सुनने आया हुँ उन्होंने कहा कि इन पावर कम्पनियो से पर्यावरण दूषित हो रहा है ये कम्पनी स्थानीय लोगो को रोजगार नही दे रही है इसके लिये मैं भारत सरकार को पत्र लिखूंगा हर घर जल योजना में प्रयोग होने वाले रिहन्द जलाशय का पानी अगर इन कम्पनियों के द्वारा दूषित होता है तो इन कम्पनियों के गेट पर जा उन्हें बन्द कराने का काम किया जाएगा । असली भगवान जनता होती है हम तो आपके सेवक है देश के प्रधानमंत्री ने जो संकल्प किया था वह काम आज पूरा हो रहा है।
आपकी बात को पूरी गम्भीरता के साथ मोदी जी के सामने रखकर समाधान करूंगा।सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कनहर परियोजना,झीलों में पम्प जिससे स्थानीय ग्रामीणों को हर घर पानी दिलाने का कार्य कर रहा हूँ।बड़े प्रोजेक्ट लगाकर काम हो रहा है।सड़क का जाल बिछाया गया है।अस्पताल खोलवाने व स्कूल खोलवाने का काम हो रहा है। श्री कोल ने कहा कि हमे पैसे से कोई खरीद नही सकता है।कमीशन खोर सचेत हो जाएं।मूल निवासी भटक रहा है सदन में इनकी समस्या को गम्भीरता से उठाऊंगा तथा समाधान करूंगा।पावर कम्पनियो को सचेत करते हुए कहा कि रिहन्द जलाशय की पानी को जहरीला हो रहा है जहर मिलाना बंद कर दो नही तो भगाने में देर नही लगेगा।स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नही मिल रहा है।इसे भी सदन में ग्रामीणों का आवाज उठाया जाएगा।सभी जाति के लोगों के साथ न्याय दिलाना हमारा परम् कर्तव्य है।मंच का संचालन सरदार लोहा सिंह ने किया इस मौके पर लाल बाबू भारती, राम सुधार,होरीलाल,असरफ अली,मुहम्मद खुदश,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।