*कोन ब्लाक के कई गांव में महीनों से खराब हो चुके हैण्डपम्प
कोन/सोनभद्र-मौसम बदले ही हैण्डपम्प छोड़ने लगे पानी जिससे ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी व मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद भी क्षेत्र में नही हो रहा हैण्डपम्प मरम्मत जिससे ग्रामीणों में पेयजल संकठ की समस्या उतपन्न हो गयी जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर से ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से गांव में कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है जिसमे सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र में पानी की उतपन्न हो गयी है क्यो की क्षेत्र में जल स्तर नीचे होने से एक मात्र सहारा हैण्डपम्प का ही रहता है जो दिसम्बर से ग्रामीण हर किसी अधिकारी से फरियाद कर चुके है वावजूद कोई ध्यान नही दे रहा है यही नही बता दे कि जो दुकानदार ग्राम पंचायत में सामग्री की आपूर्ति किये है उनका पैसा नही मिलने से दुकानदार सामग्री देना बंद कर दिए है जिससे ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई विकल्प नही निकाला जा सका है यही नही ग्राम पंचायत खरौधी, चाचीकला,मझिगवां,नक्तवार आदि ऐसे गांव है यहाँ पर ग्राम विकास अधिकारी की ट्रासफर होने के बाद नए सचिव नही आये और पुराने सचिव यह कह कर समस्या का समाधान नही कर रहे है कि हमारा ट्रासफर हो चुका है यही नही ग्राम पंचायत रामगढ में अखराम के घर के पास का हैण्डपम्प खराब है जिसकी शिकायत विनय कौनाजिया द्वारा 18 फरवरी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ वही ग्राम पंचायत खेमपुर में रामजीवन, रामपति,कृष्णनन्द,सनवा पहाड़ी व कोन में मुन्नू के घर के पास,इसी तरह खरौधी, खेतकटवा, रोरवा आदि दर्जनों गांव में यह समस्या उतपन्न हो गयी है इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी को हैण्डपम्प मरम्मत के लिए निर्देशित किया जा चुका है और जहाँ अभी सचिव का ट्रासफर हो गया है और सचिव अभी नहीं आये है वहाँ पुराने सचिव ही सभी कार्य करेंगे अगर ऐसी शिकायत है जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए कोई परेशानी नहीं आएगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal