बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने शांतिभंग करने के छः आरोपियों को चालान कर दिया। पहला मामला बीजपुर शांतिनगर का हैं जहां पर कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र वेदमन गुप्ता,रामसजीवन गुप्ता पुत्र राजनाथ गुप्ता, भागीरथी गुप्ता पुत्र राजपति गुप्ता,ईश्वर प्रसाद गुप्ता पुत्र चन्नू लाल गुप्ता पानी भरने को लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे । दूसरा मामला भी बीजपुर का हैं जहाँ पर सुनील कुमार पुत्र रामजी गुप्ता और प्रहलाद गुप्ता पुत्र रामकुमार गुप्ता दीवार गिराने को ले लेकर आपस मे विवाद कर रहे थे। बीजपुर पुलिस ने रविवार को सभी आरोपियों को शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत गिरफ्तार कर चालान करने की कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal