
ओबरा (सतीश चौबे)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज चौराहे पर विजय उत्सव हर्षोल्लास से मनाया। विद्यार्थी परिषद के पैनल से घोषित प्रत्याशी कुंवर चतुर्वेदी ने निर्विरोध जीत हासिल कर संगठन का परचम लहराया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र को कूच करने के लिए छात्र संघ प्रथम सीढ़ी है जिसकी स्वच्छता को बनाए रखने का काम किया जाएगा । परिषद के चुनाव प्रभारी अरविंद सोनी ने कहा कि यह जीत विचारधाराओं की जीत है जिसको उत्सव के रूप में मना कर छात्र शक्ति का परिचय दिया गया है ताकि संगठित के छात्रों के नेतृत्व में सही दशा दिशा में निरंतर सृजनात्मक कार्यों को गति दी जा सके। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विपुल शुक्ला ने कहा कि कॉलेज में छात्र हित में पूरे वर्ष कार्य किया जाएगा साथ ही महापुरुषों लके प्रेरणा प्रद मार्गो का अनुसरण करने के लिए परिषद संकल्पित है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह मंडल महामंत्री पवन मिश्रा विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री अनमोल सेठ हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष आकाश केसरी सुनील जयसवाल रितेश जयसवाल अभिषेक अग्रहरी परिषद के जिला मीडिया प्रभारी सूरज मिश्रा पूर्व पुस्तकालय मंत्री प्रशांत सोनी आकाश जायसवाल कुमार सौरभ सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह अनिल चंद्रवंशी शिखर सोनी अनिकेत सिंह अंकुर जयसवाल शिवम सिन्हा किशन मोदनवाल सुनील सिंह साजन अंकेश श्रीवास्तव आनंद पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal