
*देवाटन गांव में रात्रि में लगी आग
कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवाटन में रात्रि में लगी आग से घर मे रखे अनाज कपड़ा व घरेलू सामान जल कर खाक जानकारी के अनुसार हर रोज की भांति देवाटन गांव निवासिनी अरनी बीबी पत्नी स्व0 मुबारक हुसैन रात्रि में खाना बना कर खा कर सो गई वही बगल के घर मे उसी का पुत्र सहिमुद्दीन रात्रि लगभग 2 बजे घर से बाहर निकला तो देखा कि अम्मी के घर से आग की लपट निकल रही है वही तत्काल उसने अम्मी को आवाज देकर दरवाजा खोलवाया तो देखा कि घर के एक हिस्सा में आग पूरी तरह से पकड़ लिया है वही शोर मचाने पर रात्रि में परिवार व पड़ोस की मदद से अपनी अम्मी का घर का आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक उक्त महिला की घर मे रखे अनाज,कपड़ा व घरेलू सामान व घर मे रखे 8 हजार नगद रुपये जल कर खाक हो गया था वही निवर्तमान ग्राम प्रधान इबरार अली ने जिला प्रशासन ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal