शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारत सरकार की भू स्वामित्व योजना के तहत आवादी की भूमि का ड्रोन कैमरे से सर्वे आफ इंडिया के द्वारा ग्राम

बेलाटाड,शाहगंज, उसरी कला, उसरी खुर्द का हवाई सर्वेक्षण किया गया। रजिस्टर कानूनगों विनय ने सेलफोन पर बताया कि घोरावल तहसील के 336 गांवों का सर्वे क्रमशः प्रतिदिन किया जा रहा है जिससे

आवादी की भूमि पर निवास कर रहे नागरिकों को मालिकाना हक के रूप में घरौनी प्रमाण पत्र मिल सके। इस दौरान तहसीलदार घोरावल सुरेश चंन्द्र शुक्ला, हल्का लेखपाल अजय कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल अजय विक्रम देव एवं सर्वेक्षण टीम मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal