ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
– वैक्सीन आ गइले सजनवा देशवा में —–
– धूम धाम से मना मां सरस्वती जनकल्याण समिति का 12 वां वार्षिकोत्सव समारोह

दुद्धी ।मां सरस्वती जनकल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को हरपुरा में 12 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय बच्चों ने स्वच्छता अभियान गीत ” बापू के सपनवा स्वच्छता अभियानवा तोहरो याद बा कि ——नशा उन्मूलन गीत – ” ए राजा तू दारू मत पिया —- ,सर्व शिक्षा अभियान गीत – हरपुरा स्थित स्थान बडुए — , किसान आंदोलन पर – ” बांधी के पगरिया कसी के कमरिया — कोरोना वैक्सीन पर – कोरोना वैक्सीन आ गइले सजनवा देशवा में — तथा राष्ट्रीय गीत – बड़ा निक लागे अपन देशवा के माटी —- और गरीबी पर – खाई के मिली न रोटी छूछे —-

तथा अंधविश्वास पर – अपना पापा के समुझाई ए ननदी के भईया —- तथा कोरोना पर – दिल्ली से पैदल अवताड़े सजनवा —- सहित अन्य गीत तथा नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोग झूमते रहे और जमकर सराहना करते रहे।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि यदुनाथ प्रसाद यादव तथा ग्राम प्रधान नारदमुनि यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप अगरबती जलाकर एवं फीता काटकर किया ।12 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाना राष्ट्रहित में है ऐसे ही छोटे कार्यक्रमो के माध्यम से लोग शिक्षा के प्रति जागरूक करना काफी महत्वपूर्ण होता है ।मैं सभी अभिभावकों से आह्वान करता हूँ कि आपलोग

अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं क्योंकि बिना शिक्षा के एक अच्छी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए शिक्षा की ज्योति जलाकर अपने गावों को रौशन करें ।विशिष्ट अतिथि यदुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से कार्यक्रम किए जा रहे हैं वह सराहनीय है ।माताओं बहनों को नाटक तथा संगीत की अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए।इस दौरान समिति के द्वारा हाई स्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान नारद मुनि यादव,ग्राम ,विमल यादव, राम आशीष यादव,रामचन्द्र यादव,जमुना प्रसाद, ,वीरेन्द्र यादव, जगदीश यादव ,लक्ष्मण यादव,रामनरेश यादव, लालमन यादव,समिति के संस्थापक परमेश्वर यादव ,संचालक रमेश यादव ,मनोज गुप्ता ,आलोक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम संचालन रमेश यादव ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal