चुर्क कैनाल स्थित सोन पंपों को चालू कराने को कवायद शुरू

बिजली पावर बढ़ाकर पंपों को कराएं चालू: सीडीओ

::बिजली विभाग व सोंन लिप्ट कर्मचारियों को दिए गए दिशा निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदर ब्लाक स्थित सोन पंप कैनाल का सीडीओ डॉ अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार देर शाम किया निरीक्षण इस दौरान वहां बंद पड़े पंपों की जानकारी लेते हुए संबंधित बिजली विभाग व सोंन लिप्ट शिकाय के एक्सईएन एस के

बिधार ,ओबरा पावर प्रखंड के संजय कुमार सहित कर्मचारियों को सभी पंपों को चालू कराने को दिए कड़े दिशा निर्देश। सीडीओ डॉ अमित पाल शर्मा ने बताया कि सोन कैनाल पंप के 12 पंपों में से कुछ ही पंप चालू है जिसको विभागीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया जिस पर वहां का निरीक्षण करते हुए संबंधित सोंन लिप्ट व बिजली विभाग कर्मचारियों को बुलाकर सभी लोगों को निर्जा निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द

यहां दूर व्यवस्थाओं को ठीक करा कर सभी पंपों को चालू कराया जाए वही बिजली विभाग एशियन सर्वेश कुमार को बताया कि बिजली पावर बढ़ाने को लेकर शासन को पत्र देते हुए अग्रिम कार्रवाई करें वही सोंन लिप्ट पावर प्रखंड के कर्मचारियों को बताया कि जितने पाइपलाइन व अन्य चीजों की मरम्मत व सर्विसिंग करानी हो उसको तत्काल कराते हुए सभी पाइप लाइन चालू कराएं जिससे सोन पंप के सभी पंप द्वारा धधरोल बांध में पानी पहुंचाया जा सके वहीं आगामी गर्मी को देखते हुए नगर में पानी की किल्लत ना हो हों व हर घर टोटी योजना में भी पानी की व्यवस्था पर्याप्त उपलब्ध रह सके जिसको लेकर संबंधित ओं को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए गए वही सभी विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार से कोई दिक्कत उत्पन्न होने पर तत्काल हमें अवगत कराएं जिससे समय अनुसार उसका निस्तारण किया जा सके वह पंप के संचालन में किसी प्रकार से अवरुद्ध उत्पन्न ना हो पाए। इस दौरान डीडीओ राम बाबू त्रिपाठी,वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Translate »