प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7052878263
बरौत (प्रयागराज) हंडिया थाना अंतर्गत बरौत पुलिस चौकी क्षेत्र के बरौत में हाईवे ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार देर शाम 6:30 बजे तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।बाइक पर बैठा साथी घायल हो गया। समोधीपुर दायमगंज थाना उतरांव निवासी मोहम्मद जैद 22 वर्ष पुत्र मुहिबुल्ला जो फर्नीचर का काम करता था।शुक्रवार शाम को वह अपने साथी अरशद के साथ वाराणसी में एक साइड देखने गया था।साइड देखकर वह घर के लिये बाइक से लौटा था।बाइक जैद चला रहा था। जैसे ही वह लगभग 6 बजे के करीब बरौत हाईवे पुल के पास पहुंचा ही था कि तभी अचानक सामने एक छुट्टा जानवर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।साथी रोड के बगल जा गिरा।लेकिन बाइक चालक जैद रोड पर ही फेका गया।वही पीछे से आ रही ट्रक मोहम्मद ज़ैद को कुचलते हुए आगे निकल गई। जिसके चलते घटनास्थल पर ही मोहम्मद जैद की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं पीछे बैठा मोहम्मद अरशद घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर हण्डिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। दर्दनाक हादसे को लेकर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई । सूचना पाकर मौके पर तत्काल बरौत पुलिस पहुंचकर घायल पड़े युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा इलाज के लिए दाखिल कराया।पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।वही मृतक युवक पांच भाइयो में चौथे नम्बर पर था।वही युवक की दर्दनाक मौत से माता वहीदुंननिशा समेत परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal