बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बुलाई, चौपाल लगाकर सूनी लोगों की समस्याएं।

बभनी।विकास खण्ड के मुख्य कस्बे के बभनी-चौना सम्पर्क मार्ग के सड़क टोला में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेंटी द्वारा किसान चौपाल लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री रामराज सिंह गोंड़ ने किया। सर्वप्रथम चौपाल से पहले न्याय पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई

तत्पश्चात जन चौपाल लगाकर किसानों,मजदूरो व स्थानीय समस्याओं को सूना।और लोगों को आश्वासन दिया कि इसके लिए उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
राहुल प्रियंका सेना के जिलाध्यक्ष विधान सभा प्रभारी ब्रिजेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष

अजय सिंह लल्लू के निर्देश में हर ब्लाकों में किसान जन चौपाल का आयोजन किया जाना है बभनी ब्लाक के सड़क टोला से शुरुआत की गई है हमारा उद्देश्य है स्थानीय किसानों मजदूरों की समस्यायों को उठाना और उनका समाधान कराना है संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाएंगे।इस दौरान जिलाध्यक्ष रामराज गोनड़ उपाध्यक्ष कमलेश ओझा बीके मिश्रा महासचिव संगीता खरवार राजेंद्र भारती रामचंद्र पनिका मो.अख्तर कमरुद्दीन शंखलाल राम प्रसाद संतलाल समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal