सिंगरौली विद्युत गृह को ग्रीन टेक अवार्ड प्राप्त हुआ

शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह ग्रीन टेक अवार्ड से सम्मानित हुआ है । यह सम्मान परक अवार्ड महाबलिपुरम में आयोजित 20वें ग्रीनटेक पर्यावरण सम्मेलन में वर्ष 2020 की अवधि के लिए प्राप्त हुआ है । ग्रीनटेक एनवायमेंट प्रोटेक्षन केटेगरी में विनर अवार्ड प्राप्त होने पर स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों में प्रसन्न्ता देखी जा रही है । इस उपलब्धी के लिए मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने कर्मचारियों विशेष तौर से पर्यावरण प्रबंध विभाग को बधाई देते हुए अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि विद्युत उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण हमारा उद्देष्य है ।स्वच्छ उर्जा उत्पादन के दिशा वे सभी प्रयास होने चाहिए जो पर्यावरण का संवर्द्धन करें ।
सुदीप मन्ना, अपर महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंध ने स्टेशन प्रमुख को उनके कार्यालय सभागार में यह प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार सुपुर्द किया । इस मौके पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एस.श्रीनिवास महा प्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, के.गोपाल कृष्णन महाप्रबंधक एफ एम विशेष रूप में उपस्थित रहे ।
एनटीपीसी प्रवक्ता ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि सिंगरौली विद्युत गृह के मेन प्लांट एरिया में स्टेशन का एफजीडी विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए आधुनिकतम तकनीकी को स्थापित कराने के दिषा में कार्य आरंभ कर चुका है । यद्यपि की विद्युत गृह का पर्यावरण प्रबंध मानको के अनुरूप है , वावूजूद नवीनतम तकनीकी को स्थापित कर सिंगरौली विद्युत गृह प्रदूषण मुक्त स्टेशन की पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है ।

Translate »