प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंवाडीह गांव निवासी असलम सलमानी पुत्र 14 नवंबर 2020 से लापता था जिसकी छान बीन लगातार चल रही तीन माह बाद पुलिस द्वारा खुलासा हुआ जिसमें पत्नी ने आपने प्रेमिओ के साथ मिलकर हत्या कर दिया गया था

इस निर्मम हत्या का खुलासा व अरोपिओ को जेल भेजने के लिये C O फूलपुर श्री रामसागर व उनके टीम को बधाई देते हुये सलमानी कमेटी ऑफ इंडिया के इलाहाबाद के जिलाध्यक्ष आसिफ अली सलमानी ने पुलिस टीम को बधाई देते हुये कहा की आरोपियों को सकत से सकत सजा दिया जाये गा व असलम सलमानी के बच्चे को सलमानी समाज की तरफ से पूरी मदद किया जायेगा मौके पर जिला.प्रवक्ता adv निजामुद्दीन सलमानी . जिला.उपाध्यक्ष अकरम सलमानी व आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal