मीडिया के द्वारा सुचना करने पर किटखेड़ी बांध से अवेध पानी चोरी किये जाने वाले कार्य को नगर परिषद सीएमओ सैनी ने रुकवाया

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा नगरीय क्षेत्र सुसनेर से करीब 10 किलोमीटर दुर किटखेड़ी बांध में अवैध पानी चोरी किये जाने वाले मामले के बारे में मीडिया के द्वारा नगर परिषद अधिकारी संतोष सैनी को सुचना दी गई। जिसके बाद नगर परिषद अधिकारी मौके पर पहुंचे एंव इस मामले की जानकारी एसडीएम के.एल.यादव को दी गई। तथा नगर परिषद अधिकारी द्वारा मोके पर ही चल रहे पोकलेन से खुदाई कार्य बंद करवाया। नगर परिषद अधिकारी के अनुसार इस बांध से करीब 100 से अधिक विधुत मोटर लगाकर पानी की चोरी की जा रही है। तथा मालनवासा एंव खेजड़ी के लोगों द्वारा पोकलेन मशीन के माध्यम से नहर खोदकर 100 मीटर के करीब पाईप लाइन डालकर खेतों तक सिंचाई के लिये पानी लेजाया जा रहा है।

हम आपको बता दे कि अगर इस प्रकार इस बांध से पानी की चोरी का कार्य जारी रहा तो आने वाले समय मे सुसनेर एंव सोयत की जनता को पीने के पानी के लिये दर दर भटकना पड़ेगा।

Translate »