गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सोमवार की दोपहर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड पर सरसों लदा ट्रक घाटी में उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे मार्ग के किनारे सरसों का
तेल बिखर गया यह घटना देख राहगीरों की भीड एकत्रित होने लगी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचे गुरमा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने अपने हमराही पुलिस कर्मियों से मार्ग के किनारे जगह -जगह बिखरे तेल को पेटी को एकत्र करवाया जिससे सरसों की तेल की लूटपाट की घटना होने से बच गयी।चालक गुरूबीर सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी जनपद रायपुर छत्तीसगढ़ के मुताबिक राजस्थान से सरसों का तेल लादकर छत्तीसगढ़ जा रहा था की दोपहर तकरीबन बारह बजे मारकुंडी घाट उतरते समय ब्रेक फेल हो जाने के कारण मेरा माल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे ट्रक मे लदा सरसों की पेटी मार्ग के किनारे बिखर गया इस घटना मे मुझे हल्की चोटें भी आ गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal