कैंडल जलाकर पुलवामा में हुये शहीदों को नमन वंदन कर श्रद्धांजली दी

सोनभद्र।पिछले वर्ष आज ही के दिन पुलवामा में आतंकवादियों के अटैक में हमारे देश के 40 नौजवानों को जान से हाथ धोना पड़ा था । आज सारा हिंदुस्तान उन वीर शहीदों को नमन वंदन कर रहा है, याद कर रहा है, दुख प्रकट कर रहा है साथ ही साथ रोष भी प्रकट कर रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री इस आतंकवादी घटना के पीछे दोषी को अब तक सजा क्यों नहीं दिला पाए हैं यहां तक की पुलिस के भेष में कई वर्षों से कार्यरत आतंकवादियों को सूचना सहायता एवं संसाधन उपलब्ध करवाने के आरोप में गिरफ्तार देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के बाद भी पता नहीं क्यों…????
किन परिस्थितियों…???? में आज तक उसे सजा नहीं मिल रही है ! कौन बचा रहा है…??? कौन ऐसा खूनी खेल खेल रहा है …???
यह देश जानने के लिए इच्छुक है । असली दोषी और गुनाहगार कौन है …??जो आए दिन देश के विभिन्न स्थानों राज्यों में पिछले कई सालों से ऐसा करते जा रहे हैं। और हमारे देश के सैनिक लगातार शहीद होते जा रहे हैं और आज पूरे देश में सोशल मीडिया पर अखबारों में करोड़ों करोड़ लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री गृहमंत्री विपक्ष के नेता सभी पार्टियों के नेता शहादत को याद करते हुए सिर्फ इतना कह कर कि शहादत् को याद रखा जाएगा। शहादत को याद रखे जाने का क्या मतलब है…???
इनका खून क्यों नहीं खौलता..?? यदि दोषियों को फांसी नहीं दिलाई जाती तो याद रखने का कोई मतलब नहीं होता है इन्हीं सब विषयों को लेकर आज रेणुकूट नगर पंचायत में व्यापार मंडल रेणुकूट के पूर्व अध्यक्ष पांचू गिरी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी व मीडिया कर्मी लोग मिलकर यह फैसला किया कि हम शहीदों को नमन करने के लिए शायंकाल 2 किलोमीटर का पैदल मार्च करेंगे शाम को चाचा कॉलोनी अस्पताल गेट से लेकर रेणुकूट पुलिस चौकी तक 2 किलोमीटर का पैदल मार्च किया गया जिसमें हर एक कार्यकर्ता अपने हाथों में जलाती हुई मोमबत्तियां लेकर सड़क पर हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादियों को सजा दो गुनहगारों को फांसी की सजा दो का नारा लगाते हुए रेणुकूट पुलिस चौकी के गोल चौराहे पर आकर पैदल मार्च का समापन किया पैदल मार्च के समापन के समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य विंदु गिरी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अमरेंद्र सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व नेता सूरज ओझा जी एवं राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने भी अपने अपने विचार रखें लगभग सभी वक्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा की मांग और हमारे देश के प्रमुख नेता नेताओं को नसीहत दी, चेतावनी दिया कि शहादत को याद रखा जाएगा…
ऐसा बोलकर देश के वीर सपूतों की शहादत का माखौल ना उड़ाया जाए बल्कि दोषियों को खुलेआम फांसी की सजा दी जाए
ऐसा कह कर खानापूर्ति करने वालों की निंदा की शहादत को याद रखने का मतलब यह होता है की शहादत से पीड़ित परिवारों की रक्षा किया जाए सम्मान किया जाए शहादत में शहीद हुए सैनिकों के गौरवशाली इतिहास को देखते हुए दुश्मनों को गिन गिन कर चुन चुन कर फांसी के फंदे पर चढ़ाया जाए यदि ऐसा नहीं तो याद करने का कोई मतलब नहीं अंत में सभी कैंडल धारी नेताओं ने गोल चौराहे पर अपनी अपनी मोमबत्तीयों को गोल चबूतरे पर खड़ा लगाकर छोड़ दिया और पैदल मार्च कार्यक्रम का समापन किया गया

Translate »