
अनपरा सोनभद्र।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंज़ीनियर्स संगठन उ०प्र०, शाखा-अनपरा तापीय परियोजना के द्वारा शहीद उद्यान , अनपरा में पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज के 2 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसकी याद में संगठन द्वारा किये गए इस आयोजन में आस-पास के तमाम देश भक्तों ने शहीद उद्यान में एकत्रित होकर कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने यह संकल्प लिया कि इस उद्यान में समय समय पर शहीदों की शहादत के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहेंगे। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जूनियर इंजिनियर्स संगठन के अध्यक्ष इं० हरिशंकर चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० आशुतोष कुमार द्विवेदी, सचिव इं० सत्यम यादव,इं० अनूप वर्मा, ,इं० नित्यानंद सिंह, इं० सुरेश सिंह,इं० आवेश यादव, इं सचिन कन्नौजिया, इं० मनोज पाल, इं० मनीष सिंह, इं० विजय गुप्ता, इं० सनोज कुमार, इं ब्रिजेश चौरसिया, श्रीमती गायत्री चौधरी,श्रीमती सविता यादव, श्रीमती सुजाता सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal