बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
टेक्निकल व वित्त एक्सपर्टों से मिलकर जांच कराने का दिया आश्वासन।
ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के कार्य प्रणाली पर भड़के ग्रामीण।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत डूमरहर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश पूरे गांव में जा-जाकर किसानों से मिलकर हाल-चाल व जन चौपाल लगाकर राहुल प्रियंका सेना
के जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और बताया कि कोंगा बड़होर डूमरहर गांव के हालात बहुत बुरे हैं डूमरहर व कोंगा गांव आज भी विकास से कोसों दूर है जहां विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है यहां आवास शौचालय सिंचाई कूप मनरेगा मजदूरी विधवा पेंशन पेयजल संकट संबंधित तमाम तरह की शिकायतें मिली जहां विकास के नाम पर पचास फीसदी काम भी नहीं हुआ है और यहां की गरीब असहाय काफी परेशान हैं इन सभी मामलों को देखते हुए ग्रामीण प्रधान व सेक्रेटरियों के कार्यप्रणाली पर भड़क उठे बीके मिश्रा के गांव में पहुंचते ही गांव में शिकायतों की झड़ी लग गई। जिन मामलों को देखते हुए बीके मिश्रा ने कहा कि टेक्निकल व वित्त एक्सपर्टों के सहयोग से क्षेत्र में हुई अनियमितता की जांच कराई जाएगी बड़होर गांव में हुए चाचा चालक व भतीजा खलासी की हत्या का जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार के लिए स्टील प्लांट के प्रबंधकों ट्रांसपोर्टरों व प्रशासनिक अधिकारियों से बात करते हुए सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान रमेश रोशन रोशन जहां विनोद कुमार चंद्रवंशी राम प्रताप शहनवाज खान इरफान शेख सिकंदर सूरज देव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।