बन्दी द्वारा गमछे से फांसी लगाने का असफल प्रयास, इलाज के दौरान मौत

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित जिला कारागार गुरुवार रात में अपने गमछे से फांसी लगाने के असफल प्रयास के पश्चात इलाज के दौरान बन्दी की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। जिससे जिला कारागार में मौत की सूचना आने पर बंदियों में कोहराम मच गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार नशे का आदी बन्दी एन,डी,पी,एस एक्ट के तहत थाना चोपन से छोटू उर्फ इब्राहिम 30 वर्ष पुत्र अली हुसैन निवासी बनौरा थाना पन्नुगंज सोनभद्र हाल पता डाला चोपन जिससे 8 फरवरी को चोपन थाना से जिला कारागार लाया गया था जो तीसरे दिन 11 फरवरी रात बैरिक बन्द होने के समय तीसरे दिन नशा न मिलने के कारण जेल परिसर के पीपल पेड़ के नीचे छिपा कर अपने गमछे से फांसी लगाकर पीपल पेड़ से असफल प्रयास कर लिया। मौके पर पहुंचे प्रहरी ने तत्काल पेड़ से उतार कर कारागार चिकित्सालय के फर्मासिस्ट के द्वारा आक्सीजन चढ़ा कर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान ही रात में मौत हो गई।

Translate »