समर्पिता महिला समिति ने जयंत में लगाया प्रशिक्षण शिविर

*स्थानीय महिलाएं सीखेंगी “सॉफ्ट ट्वाय” बनाने की कला*नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के जयंत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समर्पिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद के मार्गदर्शन में जयंत क्षेत्र एवं आसपास की युवतियों को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बुधवार से सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर में युवतियों को सॉफ्ट ट्वाय निर्माण के साथ ही, कच्चे माल की जानकारी एवं बाजार में इनके विक्रय हेतु आवश्यक बारीकियां समझाई जा रही है ।आगामी सात दिनो तक चलने वाली इस शिविर में आकर क्षेत्रीय युवतियां व महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी जीवन यापन कर सकती हैं |गौरतलब है कि समर्पिता महिला समिति पूर्व में भी महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास की दिशा में अनेक प्रयास करती रही है |

Translate »