*
◆55 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदान करने में महिलाएं भी आगे आई, 7 महिलाओं ने किया रक्तदान
◆ रक्तदान करते लोगो को देख सी. एस. आर. प्रमुख यशवंत कुमार व पुलिसकर्मी संजीत चौहान ने खुद को नही रोक पाये,और किया रक्तदान

सिगरौली। रक्तदान सिर्फ नारो तक सीमित न होकर यथार्थ में बदलने की जरूरत है। हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के जन्मदिन को हिंडालको महान परिवार रक्तदान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं ,अब यह एक प्रथा के रूप में संचालित हो गया है, जहां फरवरी माह पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण कर प्रेमियों का माह माना जाता है ,वही महान के युवा युवतियों ने रक्तदान माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया जो मानव समाज के लिए अनुकरणीय पहल है । हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख रतन सोमानी विगत कई वर्षों से अपने जन्मदिन को दूसरे को जीवन देने वाला दिन के रूप में मनाते आ रहें हैं,जिसका साथ पूरा महान परिवार देता आ रहा है साथ ही समाज को जन्मदिवस पर चकाचौंध और बड़ी खर्चीली समारोह के बजाय दूसरों के काम आने वाला, प्राण रक्षक रक्त के महत्व बताने का प्रयास किया ,विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंडालको महान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशेष अन्वय शरण के नेतृत्व में हिंडालको महान

हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी से नीतू सिंह ,आशीष शाह जे. पी. दुबे, रामकली रजक ने रक्तदान में अहम भूमिका निभाई ,हिंडालको महान के मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी , सी.पी.पी. हेड समीर नायक, वित्त प्रमुख सुशांत नायक, सुरक्षा विभाग प्रमुख असीम भट्ट ने रक्त दाताओ को प्रोत्साहित कर रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया, वही रक्तदान करने में हिंडालको महान के परचेज हेड अनुराग चौधरी ,से सी.एस.आर. विभाग से यशवंत कुमार ,स्टोर विभाग प्रमुख से मनीष भवाने ने स्वयं को नही रोक पाये, और रक्तदान कर लोगों को प्रोत्साहित किया ,वही रक्तदान करने में लड़कियां भी पीछे नहीं रही,लड़कियों ने भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान में बराबर साथ निभाने के लिए प्रेरित किया, वही पुलिस विभाग से बरगवां पुलिसकर्मी संजीत चौहान ने भी रक्तदान कर पुलिस विभाग की संवेदनशीलता का परिचय दिया, वही रक्तदान शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान कर कम्पनी प्रमुख रतन सोमानी को जन्मदिन का उपहार दिया ,रक्तदान शिविर में सभी रक्त दाताओं को स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता के साथ साथ रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ,वही रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दीप्ती शरण, डॉक्टर एम.के .कुलश्रेष्ठ ,डॉक्टर तारिणी दास, अभिषेक उपाध्याय, शैली बैनी, राजकुमार ,हिमांशु पांडे ,संजय ,पंकज का विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal