लूट की सरिया के साथ तीन अंतर प्रान्तीय ट्रक लूटेरो गिरफ्तार।

काइम ब्रांच सोनभद्र व थाना म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सोनभद्र।लूट की सरिया के साथ तीन अंतर प्रान्तीय ट्रक लूटेरो गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया अंतरप्रान्तीय ट्रक लूटेरो का गिरोह मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार हत्या कर लूटी सरिया व असलहे बरामद
विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद सोनभद्र व सीमावर्ती प्रान्त मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड
व बिहार, में ट्रक की लूट करने वाले सगंठित अपराधियों का गैगं सक्रिय है। अभी हाल ही में दिनांक 19.01.2021 को इनके
द्वारा थाना धनन्जयगढ़ जनपद रायगढ़ छत्तीसगढ से सरिया ले कर आ रही ट्रक सं0 सीजी 29 एबी 9001 के चालक व
सहचालक की हत्या कर सरिया लूट लिया गया तथा खाली ट्रक को चोपन में छोड़ दिया गया। इस सूचना पर घटना के
सम्बन्ध में थाना धनन्जयगढ़ जनपद रायगढ़ छत्तीसगढ में मु0अ0सं0 11/2021 धारा 302,201 भादवि का अभियोग पंजीकृत
किया गया है। यहा भी उल्लेखनीय है कि चालक व सहचालक जनपद सोनभद्र के बमनी थाना क्षेत्र के निवासी थे तथा खली
ट्रक थाना चोपन में मिला था अतः घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध
शाखा के स्वाट टीम/एसओजी व सर्विलांस को रायगढ़ पुलिस के सहयोग हेतु विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी कम में डा०
राजीव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में तथा श्री रामआशीष यादव क्षेत्राधिकारी दुद्धी के
निर्देशन में स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस तथा प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा
अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा दिनांक 10.02.2021 को स्वाट/सर्विलांस टीम तथा
थाना म्योरपुर पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि बमनी म्योरपुर मार्ग पर पूर्वाचल ढाबे के पास ट्रको
की लूट करने वाले गिरोह के लोग उपस्थित हैं तथा किसी घटना को कारित करने की फिराक में हैं, यदि जल्दी चला जाये
तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर के नेतृत्व में
बभनी म्योरपुर मार्ग पर पूर्वाचल ढाबे के आगे पुलिया के पास से मुठभेड़ के उपरान्त 03 नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया
गया।
कड़ाई से पुछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.01.2021 को जो सरीया लूट कर खली पड़ा ट्रक
चोपन में खड़ा पाया गया उसे हम ही लोगो द्वारा लूटा गया था तथा उस पर लदी सरिया को हम लोगो द्वारा रास्ते में कई
स्थान पर बेचा गया था जिसमें से कुछ सरिया हम लोगो द्वारा इकदरी निवासी संतोष गुप्ता को बेचा गया था तथा कुछ
सरिया उसके गोदाम के पास उतार दिया था जिसे बरामद करा सकते हैं। पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही इकदरी में
संतोष गुप्ता के गोदाम के पास से कुल 69 बंडल सरिया बरामद किया गया जिसका कुल वजन 34 कुण्तल 62 किलो जिसकी
अनुमानित कीमत दो लाख है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है:-
गिरफतारी का विवरण
1. विकास यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव नि0 मुडैला तिमुहानी मडुवाडीह थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी।
2. आशीष विश्वकर्मा पुत्र शशि विश्वकर्मा नि० भिटारी लोहता थाना लोहता जनपद वाराणसी।
3. अविनाश सिंह पुत्र स्व0वैश्यलाल सिंह नि0 भिटारी लोहता थाना लोहता जनपद वाराणसी।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद देशी पिस्टल .32 बोर |
2. एक अदद खोख व 6 अदद जिन्दा कारतुस .32 बोर।
3. दो अदद देशी तमंचा 315 बोर।
4. एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा मिस कारतुस 315 बोर।
5. 69 बंडल सरिया वजन 34 कुण्तल 62 किलो।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना म्योरपुर मे मु0अ0सं0 5/2021 धारा 307,41,411 भादवि व
3.25.27 आर्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा विवेचना प्रचलित है इसके अतिरिक्त अभियुक्तो का पूर्व में भी
आपराधिक इतिहास है।
पुलिस टीम का विवरण:-
01. प्र0नि0 श्री अजय सिंह थाना म्योरपुरर सोनभद्र।
02. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र।
03. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र।
04. उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी एसओजी सोनभद्र।
05. हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा, का0
हरिकेश यादव स्वाट टीम टीम जनपद सोनभद्र।
06. का0 सौरम राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा
सोनभद्र।
07. का0 विकास सिंह, का0 देवकरन राजपुत थाना म्योरपुर सोनभद्र ।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से
पुरस्कृत किया गया है।

Translate »