शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्व० गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का मैच शाहगंज और शिवपुर के बीच खेला गया शाहगंज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में शाहगंज ने 5 विकेट खोकर 119 रन बनाए और शिवपुर को 120

रनों का लक्ष्य दिया शिवपुर की पूरी टीम मात्र 83 रन ही बना सकी और शाहगंज ने यह मैच 37 रन से जीत लिया इस मैच के मैन आफ द मैच मनीष पांडेय रहे

जिन्होंने 18 रन नाबाद बनाए और गेदबाजी कर 3 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं दूसरा लीग मैच मुगलसराय और प्रकाश पाली क्लिनिक रावर्टसगंज के बीच खेला गया मुगलसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 12 ओवर के मैच में मुगलसराय में 7 विकेट

खोकर 87 रन बनाए और पाली क्लिनिक को जीतने के लिए 88 रन का लक्ष्य दिया। निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 79 रन ही बना सकी और यह मैच मुगलसराय ने जीत लिया इस मैच के मैन आफ द मैच हर्ष को दिया गया जिन्होंने दो ओवर मे 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में अमित सिंह, नारायण सोनी और कमेंट्री अमृत गुप्ता व स्कोरर रजत केशरी रहे। इस मौके पर प्रमोद जी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर मिश्रा, देवेंद्र पांडेय, छोटू पटेल, नवल बाजपेई, लाल मोहन दूबे, लवकुश सोनकर, विनोद धर दूबे,आलोक पटवा, श्री प्रकाश सिंह,मनोज केशरी समेत कई लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal