अधिशासी अभियंता का ग्रामीणों ने किया घेराव,एक सप्ताह में सड़क निर्माण शुरू कराने का दिया आश्वाशन

गुणवत्ता विहीन सड़क का हो रहा है कोन विंढमगंज मार्ग का निर्माणकोन/सोनभद्र(नवीन चंद)-सड़क निर्माण कार्य देखने पहुचे अधिशाषी अभियंता को ग्रामीणों ने कोन बाजार में घेराव कर दिया बता दे कि कोन विंढमगंज मार्ग का निर्माण शुरू हुए लगभग तीन वर्ष हो चुका वावजूद 22 किलोमीटर का लम्बाई की मार्ग पूर्ण नहीं हो पाईयही नही सड़क की दशा यह है कि एक तरफ से बन रही है और दूसरी तरफ से उखड़ रही है। वही कोन बाजार में सड़क पर सिर्फ मिट्टी व गिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने से व्यापारी उड़ती धूल से नुकसान हो रहा है वही कई लोग धूल से बीमार हो रहे है जिससे क्षुब्ध होकर जानकारी मिली तो सड़क निर्माणकर्ता के साथ अधिशासी अभियंता रमेश कटियार भी आ रहे हैजिसकी खबर लगते हो ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल की अगुवाई में एकत्रित हो गए और अधिशासी अभियंता का घेराव कर दिया। सड़क निर्माण ,सड़क की गुडवत्ता, व ढक्कन युक्त नाली निर्माण की मांग करने लगे जिस पर अधिशासी अभियंता ने ठीकेदार के आश्वाशन पर एक सप्ताह में सड़क निर्माण शुरू करने व ढक्कन युक्त नाली निर्माण का आश्वासन दिया और ग्रामीणों ने सड़क पर कुछ दूर जाकर बिखरी पड़ी गिट्टी का भी अवलोकन कराया जिस पर अधिशाषी अभियंता ने सम्बंधित ठीकेदार को फटकार लगाई और समयावधि में सड़क पूर्ण नहीं करने पर टेंडर निरस्त करने की बात कही। वही इस मौके पर मुख्यरूप से लक्ष्मी जायसवाल,ओमप्रकाश, बचरु राम,राजू बाबा,सन्तोष,आनन्द आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »