करईल इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा महापंचायत का आयोजन

गैस की सुरक्षा के बारे में दी जानकारी

कोन/सोनभद्र- मां वैष्णो करईल इंडेन गैस एजेंसी द्वारा गैस सुरक्षा के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित महिलाएं को गैस सिलेंडर के उपयोग के बारे में बताया गया कि गैस को कैसे जलाया जाता है व सुरक्षा पाईप के बारे में बताया गया और हमेशा चूल्हा को गैस से २ मीटर ऊपर रखना चाहिए। गैस एजेन्सी के प्रोपराइटर राजीव जायसवाल ने बताया कि जिस महिलाएं को अभी तक उज्ज्वला

गैस कनेक्शन नहीं मिला है वो महिलाएं गैस का फार्म भर दे उन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इस मौके पर मां वैष्णो करईल इंडेन के राजवंशी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार चतुर्वेदी, लक्ष्मी कुमार जायसवाल,भाजपा श्यामसुंदर जायसवाल, गौरव, अंजित मौजूद रहे।

Translate »