विन्ध्य क्षेत्र में मुक्त होंगे सरकारी भूखण्ड

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

विन्ध्य क्षेत्र में अब सरकारी जमीनों की जाँच पड़ताल की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है । इसके अन्तर्गत नगरपालिका , विन्ध्य विकास प्राधिकरण , वन विभाग इत्यादि विभागों के भूखण्डों के पुराने अभिलेखों को खंगालने तथा पुराने मानचित्रों के आधार पर वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है । प्रशासनिक सूत्रों की माने तो वर्तमान समय में विन्ध्याचल क्षेत्र के अंतर्गत नगरपालिका तथा विन्ध्यविकास प्राधिकरण की काफी जमीनों पर अवैध कब्जा है । विन्ध्याचल नगरपालिका क्षेत्र में जहाँ काफी भूखण्ड मनमाने ढंग से लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है , वही कस्बा के बाहरी क्षेत्र से पहाड़ी इलाकों में भी प्राधिकरण के काफी जमीनों पर लोगों ने अवैध अतिकरण कर रखा है । वर्तमान प्रदेश सरकार विन्ध्याचल क्षेत्र को लेकर अत्यंत गम्भीर है । शासन के निर्देश पर जिलाप्रशासन काफी कठोर कदम उठाने की ओर अग्रसित है ।
इस विषय मे जानकारी देते हुए नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार जयहिन्द ने बताया कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है कि प्रदेश भर में जहाँ भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है , चिन्हित कर उनको कब्जामुक्त कराया जाए , तथा अवैध कब्जाधारियों पर विधिक कार्यवाई भी की जाय । इसी क्रम में इस जनपद खासकर विन्ध्य क्षेत्र में सरकारी जमीनों को रिकार्ड पर खंगाला जा रहा है । जनपद के आलाधिकारियों द्वारा सभी विभागों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए है ।

Translate »