विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वामा सारथी सोनभद्र कार्यशाला का आयोजन

सोनभद्र। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वामा सारथी सोनभद्र के अध्यक्ष विभा सिंह व उनकी टीम एवं डॉक्टर RG यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र तथा डॉक्टर गणेश प्रसाद, NCD क्लीनिक, जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मी तथा उनके परिजन मौजूद रहे । उक्त कार्यशाला का उद्देश्य कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना तथा इसके सम्बंध में आवश्यक सावधानियों के विषय में जानकारी देना था। कार्यशाला के दौरान चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि विश्व कैंसर दिवस सर्वप्रथम वर्ष 1993 में जिनेवा, स्विट्जरलैंड में यूनियन फॉर इंटरनेशल कैंसर कंट्रोल के द्वारा मनाया गया था और इसके बाद से ये सिलसिला लगातार आगे बढ़ता चला आ रहा है । अगर बात इस दिन को मनाने के उद्देश्यों की हो तो इसके पीछे उद्देश्य ये है कि आम लोगों को कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक करते हुए इसके लक्षण से लेकर इसके बचाव के बारे में जानकारी दी जा सके । हर वर्ष कैंसर दिवस के अवसर पर एक थीम (विषय या प्रसंग) रखी जाती है जिसमे *इस वर्ष का विषय –“ I AM & I Will Be ( मैं हूं, और मैं रहूंगा )” था ।* चिकित्सकों द्वारा कार्यशाला में उपस्थित लोगों को कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं तथा लक्षणों तथा इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुए इस विषय में दूसरों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया । इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण / कर्मचारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।

Translate »