
सिंगरौली– एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाले के मास्टर माइंड अपने तीन साथी सहित गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 10,000 नगदी सहित सोने की चैन व कई फर्जी सील,फर्जी नियुक्ति पत्र जप्त किया गया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी बकायदा ज्वाइन आदेश सहित एनसीएल मुख्यालय में मकान भी एलाट कर दिया था।

बताते चले कि थाना मोरबा अंतर्गत दिनांक 02/02/2021 को प्रार्थी भागवत प्रसाद वर्मा निवासी एन.सी.एल. कालोनी निगाही ने थाना आकर सूचना दी । सौरभ सिंह जो रीवा का रहने वाला है जिससे तीन महीने पहले दुद्धीचुआ में मिला तथा बताया कि मैं एन.सी.एल. में नौकरी करता हूं तथा मेरी बड़े बड़े लोगों से पहचान है। जिस पर प्रार्थी ने बोला एन.सी.एल. में मेरे पुत्र ने फार्म डाला है तो आरोपी ने 08 से 10 लाख रुपये मांगे तथा नौकरी तुरंत दिलाने की बात की
सौरभ वर्मा व प्रदीप पनिका का एन.सी.एल. में नौकरी दिलाने का ज्वाइनिंग लेटर डील आपरेटर व फीटर के पद का दिया तथा 14/01/21 को ज्वाइनिंग की बात की दोनों से कुल सात लाख रुपये लिये लेकिन उसके बाद सभी मोबाइल उसने बंद कर लिये।
ज्वाइनिंग लेटर लेकर कालरी एन.सी.एल. में जाने पर उनके द्वारा लेटर फर्जी पाया गया जिस पर थाना मोरबा आये तथा पुलिस अधीक्षक से दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं राजीव पाठक एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली के सतत् निगरानी में थाना प्रभारी मोरबा द्वारा आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 78/21 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 34 ता.हि. कायम किया जाकर आरोपियों की तलाश की जाने लगी तथा मुख्य आरोपी सौरभ सिंह निवासी बरहदी रीवा व उसके सहयोगी अनिल सिंह को सीधी से भागते समय पीछा कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही एन.सी.एल. कर्मी रविन्दर सिंह निवासी एन.सी.एल. परियोजना दुद्धीचुआ को भी गिरफ्तार किया गया। प्रिंटिग प्रेस वाला बृजेश भारद्वाज निवासी झूलनटाली अनपरा (उ.प्र.) जिसने लेटर पैड व सील बनाई उसे भी गिरफ्तार किया गया।
*आरोपियों से नगदी पैसे, 01 तोला सोने का चैन, तीन मोबाइल व 06 नग सील जप्त।*
जप्त की गई सील में एक सील एन.सी.एल. मुख्यालय पर्सनल डिपार्टमेंट दूसरी केन्दीय चिकित्सालय एन.सी.एल. तीसरी कर्मचारी स्थापना विभाग एन.सी.एल. चौथी केन्द्रीय प्रशिक्षण अधिकारी बीना परियोजना एन.सी.एल. पांचवी प्रणाली विभाग एन.सी.एल. एवं एक सील बी.जी.आर./पी.आर.आर. कम्पनी की जप्त की गई है।
एक अन्य प्रकरण में इसी प्रकार कृष्णा साकेत निवासी चन्दावल थाना विन्ध्यनगर को एन.सी.एल. में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे 15/03/2020 को लिये थे जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 76/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 472, 34 ता.हि. का अपराध दर्ज किया गया। तथा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया।
तीसरे प्रकरण जो दिनांक 5 जनवरी 2021 में कोतवाली बैढन में दर्ज हुआ था। प्रार्थी दिनेश कुमार साकेत से आरोपियों द्वारा 60 हजार रुपये की ठगी की गई थी। जिस पर अप.क्र. 20/21 धारा 420, 467, 468, 471 ता.हि. में आरोपी फरार चल रहे थे गिरफ्तार किया गया।
वर्ष 2018 में भी मुख्य आरोपी सौरभ सिंह कोतवाली बैढन में बी.जी.आर. कम्पनी में नौकरी के नाम पर ठगी किया था तथा गिरफ्तार होकर 11 माह बाद जेल से जमानत पर छूटा था।
*उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरी. सरनाम सिंह, स.उ.नि. साहबलाल सिंह, प्र.आर. संतोष सिंह, अरविन्द चौबे, डी.एन. सिंह, आर. संजय परिहार, राहुल चौहान, राकेश यादव, गुड्डू सिंह, म.आर. ज्योति पाण्डेय व सायबर सेल बैढन आर. सोवाल वर्मा, विजय खरे, दीपक परस्ते शामिल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal