वनवासियों के मसीहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री की दूसरी पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाया

जुगैल/ सोनभद्र (अरविन्द दुबे) आज 3 फरवरी को जनपद व भाट क्षेत्र के वनवासियों के मसीहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री की दूसरी पुण्यतिथि उनके जन्मभूमि टापू ग्राम के विजुल नदी के तट पर हजारों बनवासी बंधुओं व शुभचिंतकों के उपस्थिति में श्रद्धा के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में चंदन ओबरा एवं उनकी टीम द्वारा देश भक्ति गीत व भजन की सुंदर प्रस्तुति की गई । श्रद्धांजलि सभा मे बतौर मुख्य अतिथि माननीय विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नितिन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शास्त्री जी का जीवन हमें सदैव देश समाज व मानवों की सेवा करने की प्रेरणा देता रहेगा । वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे सदर विधायक भूपेश चौबे वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण ने भी संबोधन में शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । शास्त्री जी के जीवन व संघर्ष के बारे में उनके निकटतम सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार व पर्यावरणविद् नरेंद्र नीरव ने देवेंद्र शास्त्री द्वारा किए गए संवेदनशील स्मृतियों को बताते हुए कहा कि जेपी आंदोलन व लोहिया विचारधारा से प्रभावित हो कर काशी विद्यापीठ से अध्ययन प्राप्त कर गृह जनपद सोनभद्र आगमन पर भारतीय जनता पार्टी से राजनीति में कूद गए और काला पानी कहे जाने वाले भाठ क्षेत्र के वनवासियों को 2000 से 2005 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए सड़क का जाल बिछा कर मुख्यधारा से जोड़ दिए जिससे उनके जीवन में नया उजाला आया । कार्यक्रम को पूर्व विधायक तीर्थराज ,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी विद्या शंकर पांडे ,पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी व अशोक मिश्रा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संबोधित किया । अपने सम्बोधन में अशोक मिश्रा ने श्री शास्त्री के साथ बीती स्मृतियों का स्मरण करते हुए बताया कि शास्त्री जी बेहद स साहशी ब्यक्ति थे जो विषम परिस्थितियों में भी कभी खुद को मायुष नही होने देते थे उनके अन्दर ये अद्भुत ऊर्जा थी इसी प्रकार उनसे और भी बहुत सी प्रेरणा मिली जो निरन्तर प्रयास करूंगा कि जीवन में जीने की नीति अपनाऊंगा आज गरीबों और आम जनमानस के ऐसे मशीहा होने का ही यह प्रमाण है कि जनपद भर से लोग एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान अगोरी क्षेत्र के दूरदराज ग्रामीण इलाकों गोठानी ,खरहरा महलपुर, जुगैल, चकरिया, भरहरी ,बड़गांवा ,घोरिया, नेवारी, कुणारी के हजारों बनवासी गिरी वासी महिला पुरुष व जनपद के सभी शुभचिंतक अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । कार्यक्रम के उपरांत माननीय विभाग प्रचारक जी के कर कमलों से उपस्थित हजारों ग्रामीण वनवासियों को ठंड से बचाव हेतु गर्म कंबल एवं मलेरिया से बचाव अत्याधुनिक मच्छरदानी वितरण स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री के स्मृति में वितरण किया गया तत्पश्चात सहभोज प्रसाद भंडारे का आयोजन हुआ । कार्यक्रम समापन के पूर्व श्रद्धांजलि सभा आयोजन के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव त्रिपाठी ने सभी आगंतुक अतिथियों पत्रकार एवं शुभचिंतकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री भाजपा कृष्ण मुरारी गुप्ता, राम सुंदर निषाद, गोविंद यादव, ओबरा चेयरमैन प्राणमती देवी, उमेश पटेल ,ग्राम प्रधान घटिहटा कैलाश सिंह ,ग्राम प्रधान बरगवां अजय सिंह ग्राम प्रधान पुरानी अनिल तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दयाराम, मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवद्वार सुनील चौबे महिला नेता शारदा खरवार कुसुम शर्मा गीतांजलि देवी पूर्व मंडल अध्यक्ष केदार सिंह पिंटू पांडे जी, कृष्ण गोपाल सिंह , राम नवल चौबे , संतोष गुप्ता विकास चौबे, मनीष तिवारी ,प्रदीप गिरी इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान गोठानी धर्मेंद्र सिंह व जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा राजेश अग्रहरि ने किया ।

Translate »