
शक्तिनगर सोनभद्र ।जनवरी-2021 में सिंगरौली विद्युत गृह की स्थायी सेवा से सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मचारियों के सम्मान में भव्य अभिन्नदन समारोह का आयोजन स्टेशन प्रमुख श्री देवाषीष चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया । इस मौके पर सेवा निवृत्ति लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों उनके विभागाध्यक्षों तथा समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ;सिंगरौली श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि एनटीपीसी खास तौर पर सिंगरौली की प्रगति में आप साथियों बहुमूल्य योगदान है, जिसका कोई षाने नहीं है । अनुभवी अधिकारियों, कर्मचारियों की घटती संख्या का जिक्र करते हुए श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि एक वक्त के बाद हर व्यक्ति को आराम जरूरी होता है इस नाते एक व्यवस्था के अन्तर्गत निष्चित अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने पर हर कर्मचारी को सेवानिवृत्ति लाभ उपलब्ध होता जो एक सतत प्रक्रिया की तरह चलता है । आप अच्छे स्वास्थ्य के साथ इस योजना के हकदार बन सके इस नाते मैं आपको भाग्यवान मानता हूॅ । हमें विष्वास है कि आपका स्नेह अपनी कंपनी के साथ ज्यों का त्यों बना रहेगा । हमें विष्वास है कि आपके पास जो व्यापक अनुभव हैं आप वक्त पर विद्युत गृह को प्रदान करेगे । इन्ही शब्दों के साथ मुख्य महाप्रबंधक ने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य,सुखमय दीर्घायु जीवन के लिए षुभकामनाएं रखी । इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक; सिंगरौली ने सम्बधित अधिकारियों, कर्मचारियों के नियंता अधिकारी के साथ पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सेवा निवृत्ती पर जा रहे कर्मचारियों का अभिन्नदन किया । इस मौके पर सेवा निवृत्ती लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों ने भी अपने अनुभवों से उपस्थितों को अवगत कराते हुए एनटीपीसी कार्य संस्कृति को परस्पर आदर एवं विष्वास का जिता जागता उदाहरण बताया तथा अपने आप में प्रसन्न एवं सन्तुष्ट दीखे । बताते चले जनवरी -2021 में महाप्रबंधक ;अनुरक्षण,एस. मैथ्यू, उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधन, वरिष्ठ प्रबंधक, नगर प्रषासन विद्युत अनुरक्षण , वरिष्ठ प्रबंधक सहित एसएलपीएस सहित 11 कर्मचारी सेवा निवृत्ति लाभ प्राप्त कर रहे है। सेवा निवृत्ति लाभ प्राप्त कर रहे कर्मचारियों ने अपने अनुभवों से सहभागियों को अवगत कराया । इस मौके पर एसोसिषन तथा श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गौतम सिंह भाटी प्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया । विदित रहे कार्यक्र्रम में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, महाप्रबंधक चिकित्सा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, अपर महाप्रबंधक-नगर प्रषासन-सिविल एवं विद्युत अनुरक्षण सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal